धार्मिकता में किन तीन चीजों का समावेश होता है?
हर मुख्य रिलीजन अर्थात सम्प्रदाय में तीन बातों का समावेश होता है। पहली है, कथा कहानियां अर्थात mythology- true stories only, दूसरी है, रस्में अर्थात Customs व तीसरी है, विचारधारा अर्थात Philosophy। इनमें प्रमुख तो विचारधारा ही है। उचित विचारधारा के बिना कथा-कहानियां और रस्में अर्थहीन हैं।