अनुरोध अथवा अपील

 

इस बात को समझते हुए कि अर्थ और नैतिकता के क्षेत्र में हमारे पतन का कारण हमारी धर्म के स्वरूप के बारे में अनभिज्ञता है, हमने अपने युवा लोगों को धर्म के यथार्थ स्वरूप के बारे में प्रक्षिशित करने का काम हाथ में लिया है। यह काम दो दिन के कैंप के माध्यम से किया जाना निश्चित किया गया है। इस दो दिन के कैंप में मानवता सम्बंधित मौलिक ज्ञान का बीज रूप में आदान किया जाता है। इस कैंप में बुद्धिका प्रयोग कर भ्रांतियों से दूर रहना सुझाया व सिखाया जाता है। जब हम भ्रांतिरहित ज्ञान को अर्जित करते हैं व उपयोग करते हैं तो हमारी व्यक्तिगत और सामाजिक उन्नति अवश्यंभावी हो जाती है।

 

-कुछ पाने के लिए कुछ त्याग करना आवश्यक होता है। हम प्रत्येक चीज़ कुछ ना कुछ लाभ के लिए ही करते हैं। कैंप में शामिल होने का लाभ अकथनीय है और इसके लाभ का अंदाजा कैंप के पहले ही सत्र के अंत तक हो जाएगा । लेकिन कैंप को attend करने वाले अधिकांश लोग अपने पुराने कुसंस्कारों के कारण इससे होने वाले लाभ को समझ ही नहीं पाते । इस कैंप के दौरान बाँटे जाने वाले ज्ञान के लाभ को समझ पाने हेतु सक्षम होने के लिए, इस कैंप को 2-3 बार लगातार attend करना चाहिए। जैसे जैसे हमारे कुसंस्कारों का प्रभाव शिथिल होता जाएगा वैसे वैसे हमें कैंप का लाभ साफ प्रतीत होता जाएगा । इस ज्ञान को प्राप्त करके न केवल हम अपने जीवन को विकसित कर सकते हैं बल्कि हमारे पास अपने युवाओं को उपहार स्वरूप देने के लिए भी कुछ हो जाता है ।

 

-यह सच है कि हम अपने संस्कारों के कारण कुछ करने व ना करने को विवश हो जाते हैं । लेकिन, अगर हम विकसित होना चाहते हैं, तो हमें अपने कुसंस्कारों के प्रभाव को नष्ट करना ही होगा ।

 

-जहाँ बच्चों को उनके विकास के लिए आवश्यक कार्यों को उनसे बलात् करवाया जाना चाहिए वहाँ बढ़ों को उनके विकास के लिए आवश्यक कार्यों को करवाने के लिए उनको लगातार प्रेरित करते रहना चाहिए ।

 

-अगर आपको लगता है कि आप एक महान संस्थान, आर्य समाज के सदस्य हैं जो अपने हर ज्ञान पर विश्वास लाने से पहले उसको तर्क की कसौटी पर कसता है तो अपने परिवार के सदस्यों और मित्रों को प्रेरित करें कि वे इस दो दिन के कैंप को attend करें ताकि मानवता सम्बंधित ज्ञान को वैज्ञानिक तरीके से उन्हें दिया जा सके । आर्यावर्त्त के Panchkula, Chandigarh आदि क्षेत्रों में यह दो दिन का कैंप लगभग दो-तीन महिने के अंतराल में लगाया जाता है । आगामी कैंप के बारे में जानकारी लेने के लिए मोबाइल नं 9465218861 पर सम्पर्क कर सकते हैं ।

दान-करें