भविष्य को क्या जाना जा सकता है?

 

 किसी के वर्त्तमान के कर्मों को देख कर उसके भविष्य के बारे में अनुमान तो लगाया जा सकता है, जैसे, अभिभावक बच्चे की बुद्धि‚ पुरुषार्थ आदि को देख कर, उसकी परीक्षा के परिणाम का अन्दाजा लगा लेते हैं, परन्तु भविष्य का निश्चयात्मक ज्ञान कभी नहीं हो सकता।

<< पिछला | अगला >>