तर्क क्या है?
कौन, कब, कैसे, कहां आदि प्रश्नों का प्रयोग कर प्रमाणों द्वारा किसी विषय को जानना ही तर्क है। बुद्धि, प्राप्त उत्तरों के सही गलत होने में निर्णायक की भूमिका अदा करती है। हमारी बुद्धि ही हमें बताती है कि कौन से तर्क उसे मान्य हैं व कौन से तर्क उसे मान्य नहीं हैं। दूसरे शब्दों में कहा जाए तो, जब किसी वस्तु का स्वरूप ठीक से मालूम न हो और उस विषय पर विचार करते करते एक निश्चित कर्म के अनुरूप ऐसा प्रतीत हो कि उक्त वस्तु ऐसी होनी चाहिए, ऐसे विचार को तर्क कहते हैं।
जो तर्क गलत होने पर किसी प्रमाण से अथवा किसी अन्य तर्क से झूठा सिद्ध हो जाता है, ऐसे तर्क को कुतर्क कहते हैं।
सम्बंधित सामग्री-