सूचना
-अपने बच्चों को देने के लिए सबसे अच्छा उपहार क्या है
– सही आध्यात्मिकता का उपहार कैसे आपके बच्चों को लाभ पहुंचा सकता है?
-उपहार देने के लिए क्या योग्यता अर्जित करनी आवश्यक है?
इन प्रश्नों के उत्तर पाने के लिए www.trutharya.org पर जाएं। साथ ही, अपने परिवार के सदस्यों व मित्रों को दो दिन के कैंप को attend करने के लिए प्रेरित करें । इस दो दिन के कैंप में मानवता सम्बंधित मौलिक ज्ञान को बीज रूप में सत्रार्थियों को दिया जाता है । आर्यावर्त्त के Panchkula, Chandigarh आदि क्षेत्रों में लगने वाले आगामी कैंप के स्थान व समय आदि की बारे में जानकारी लेने के लिए मोबाइल नं 9465218861 पर सम्पर्क कर सकते हैं ।