मन का शीघ्रकारी होना – एक वरदान

ईश्वर-प्राप्ति के उच्च लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए, हमें विशाल शक्तियों वाला मन प्रदान किया गया है। यदि कोई व्यक्ति, विशाल शक्तियों वाले इस ‘मन’ को नियंत्रित नहीं कर पाता, तो उस व्यक्ति को अपनी असफलता के लिए ‘मन’ को दोष देने का कोई अधिकार नहीं है। यदि हमें दूर स्थान पर जाना हो, तो हम परिवहन के सबसे तेज साधन (सस्ता और उपलब्ध) से जाएंगे, क्योंकि परिवहन के धीमे साधन से वहां शीघ्र पहुँचना सम्भव नहीं। इसी तरह, हमारा ‘मन’ हमारे दूर के लक्ष्य तक पहुंचने का एक माध्यम है और ‘मन’ से धीमा साधन इस उद्देश्य के लिए बिल्कुल भी उपयुक्त नहीं होगा।