ओम्
साइट के इस पेज पर आने के लिए धन्यवाद। यदि आप दान देना चाहते हैं, तो कृपया निम्नलिखित संस्थाओं के संबंधित बैंक खातों में दान करें।
वैदिक नवनिर्माण पातंजल योग न्यास (VAIDIC NAVNIRMAN PATANJAL YOG NYAS)
Sr No.
1
बैंक का नाम
भारतीय स्टेट बैंक (STATE BANK OF INDIA)
पता
देहरादून, उत्तराखंड-248001
आई एफ एस सी कोड
SBIN0010630
खाता संख्या
00000037662729265
वैदिक नवनिर्माण पातंजल योग न्यास– एक परिचय
यह केन्द्र राजधानी दिल्ली से लगभग 110 कि.मी. दूर हरियाणा प्रांत में जिला जींद में ग्राम भड़ताना से बाहर सुरम्य प्रकृति की गोद में ध्यान-साधना के अनुकूल,वन सदृश एकांत वातावरण में साढ़े पांच एकड़ की तपोभूमि में स्थित है।
यह आध्यात्मिक प्रशिक्षण केन्द्र प्राचीन सांख्य योग परंपरा के अंतर्गत महर्षि पतंजलि द्वारा विरचित योग सूत्रों के आधार पर प्राचीन पद्धति से वैदिक योग एवं ध्यान के प्रायोगिक स्वरूप व विधियों को अध्यात्म जिज्ञासुओं की सेवा में प्रस्तुत करने हेतु प्रयत्नशील है।
यह संस्थान सनातन ऋषि परंपरा के सच्चे पोषक व प्रसारक महर्षि दयानंद सरस्वती जी की गहन ईश्वर आस्था,ईश ध्यान साधना व अकाट्य वैदिक सिद्धांतों का भी वैश्विक स्तर पर प्रतिपादन करने में संलग्न है।
इस केन्द्र में स्त्री, पुरुष की पृथक्- पृथक् भोजन,आवासादि व्यवस्था के साथ नवनिर्मित पातंजल योग ध्यान मंदिर में 35 मेडिटेशन सेल्स भी गहन ध्यान योग साधना हेतु उपलब्ध हैं।
इस केन्द्र में अध्यात्म-साधना पर केन्द्रित एक मासिक, द्विमासिक व त्रैमासिक पाठ्यक्रमों का संचालन अध्यात्मनिष्ठ , ध्यान अनुभवों से युक्त,सुलझे हुए वैदिक योग ध्यान प्रशिक्षकों के निर्माणार्थ किया जाता है।इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश आवासीय प्रथम एवं द्वितीय स्तर के “वैदिक योग ध्यान प्रशिक्षण शिविरों”को योग्यतापूर्वक कर लेने के उपरांत दिया जाता है।
इसके अतिरिक्त सिद्धांत निष्ठ, व्यवहार कुशल वैदिक प्रचारकों के निर्माणार्थ केन्द्र में “वैदिक प्रचारक निर्माण शिविर”(Vaidic Value Promoters Camp) आयोजित किये जाते हैं। देश-विदेश में हिन्दी व अंग्रेजी भाषा में इस प्रकार के वैदिक प्रचारक शिविर आयोजन हेतु केन्द्र से संपर्क किया जा सकता है।
इसके अतिरिक्त विभिन्न उपयोगी विषयों यथा संतान निर्माण(Parenting), सामंजस्य पूर्ण मधुर संबंध(Harmonizing Relationships), युवा मन के प्रश्न, समस्याएं व समाधान, चिंता-तनावमुक्त दिव्य जीवन निर्माण (Stress free divine way of living), सीखें वैदिक विवेक ( Learn Vaidic Wisdom) आदि पर भी सप्ताहांत(Weekend) शिविरों का आयोजन किया जाता है। देश-विदेश में हिन्दी व अंग्रेजी भाषा में इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन हेतु भी केन्द्र से संपर्क किया जा सकता है।
यह केन्द्र स्वाध्याय शिविरों एवं सत्रों के माध्यम से वेद, दर्शन व उपनिषदादि शास्त्रों के महत्वपूर्ण भाग एवं महर्षि दयानंद सरस्वती जी के ग्रंथों के चयनित अंशों का गहन अध्ययन कराकर हिन्दी व अंग्रेजी में सिखाने-पढ़ाने योग्य तथा देश-विदेश में कार्य करने में सक्षम अध्यापक-अध्यापिकाओं,आचार्य- आचार्याओं के निर्माण हेतु भी अग्रसर है।
इस केन्द्र में आयोजित होने वाले समस्त कार्यक्रम पूर्व निर्धारित शुल्क (Fees) आदि से पूर्णतया मुक्त हैं। इन कार्यक्रमों में भोजन-आवासादि व्यवस्था हेतु प्रत्येक प्रतिभागी द्वारा स्वैच्छिक योगदान(समाज सेवा में समर्पित गृहत्यागियों को छोड़कर),विद्यादान हेतु दक्षिणा व समर्थ व्यक्ति द्वारा पुण्यार्जन हेतु दान देने की वैदिक परंपरा का पूर्णतया अनुसरण किया जाता है।
केन्द्र द्वारा संचालित उपरोक्त गतिविधियों को महत्वपूर्ण समझने वाले दान प्रेमी महानुभावों के लिए कर मुक्ति हेतु 80 जी की सुविधा उपलब्ध है।
आत्मोन्नति केन्द्र में आयोजित गतिविधियों की जानकारी केन्द्र के यूट्यूब चैनल एवं FB Page आत्मोन्नति AATMONNATI से प्राप्त की जा सकती है। केन्द्र से वाट्स एप नम्बर 7830815937 पर संपर्क किया जा सकता है।
आचार्य आशीष आर्य
आत्मोन्नति, वैदिक योग ध्यान एवं सिद्धांत प्रशिक्षण केन्द्र
AATMONNATI, Spiritual Training Centre for Vaidic Yog Meditation and Principles
संगोपांगवेद विद्या पीठ आर्ष गुरुकुल (SANGOPANGVED VIDYAPEED ARSH GURUKUL)
Sr No.
1
बैंक का नाम
PUNJAB NATIONAL BANK
पता
TATESAR-JAUNTI, DELHI
आई एफ एस सी कोड
PUNB0295800
खाता संख्या
2958000100138968
एक परिचय सांगोपांग वेद विद्यापीठ आर्ष गुरुकुल टटेसर -जौन्ती दिल्ली, पाठ्यक्रम चारों वेदों व संस्कृत भाषा साथ ही व्याकरण के अलावा अंग्रेजी भाषा तथा अन्य आधुनिक विषय। आचार्य 08 ब्रह्मचारी 65 दो छात्रावास है और दो निर्माणाधीन चार कमरों वालीं अथतिशाला तथा नई यज्ञशाला का निर्माण चल रहा है गुरुकुल के दो द्वार है गुरुकुलीय गौशाला । गुरुकुल में ब्रह्मचारियों का आवास, विद्या तथा भोजन आदि पूर्णतया निशुल्क है। |
स्वामी आत्मानंद वैदिक गुरुकुल मलारना चौड़ (SWAMI ATMANAND VEDIC GURUKUL, MALARANA CHOUR)
Sr No.
1
बैंक का नाम
बैंक आफ बड़ौदा
पता
Branch-Malarana Chour (शाखा- मलारना चौड़)
आई एफ एस सी कोड
BARB0MALARN (Fifth digit is zero)
खाता संख्या
13930100017707
स्वामी आत्मानंद वैदिक गुरुकुल मलारना चौड़ की गतिविधियां
1. निःशुल्क शिक्षा, भोजन,आवास आदि की सुंदर व्यवस्था 2. नित्य प्रति विशेष घी सामग्री से हवन 3. छात्रों का शारीरिक व चारित्रिक निर्माण 4. भारतीय नस्ल की गायों की गोशाला 5. निःशुल्क धर्मार्थ चिकित्सालय |
6. बहुद्देशीय विशाल सत्संग भवन सभागार 7. भव्य यज्ञशाला 8. गांव गांव में वेद प्रचार 9. महायज्ञों का आयोजन 10. वर्ष में दो भव्य सम्मेलन 11. पुस्तक प्रकाशन |
वानप्रस्थ साधक आश्रम, रोजड़ (VANPRASTHA SADHAK ASHRAM, ROJAD)
वानप्रस्थ साधक आश्रम, रोजड़ की गतिविधियों को जानने के लिए कृपया एड्रेस https://www.vaanaprastharojad.org/activities/ पर जाएं।
सहयोग राशि भेजने के बाद दूरभाष सः 9909309136 पर संदेश अवश्य भेज देवें। इस सन्देश में अपना पूरा नाम पता, जो कि रसीद पर लिखने व रसीद को डाक से भेजने के लिए हो, अवश्य लिख देवें। राशि किस प्रयोजन के लिए दी गई है, लिखना भी न भूलें। दो हजार से अधिक राशि भेजने वाले कृपया अपना PAN भी साथ में लिख देवें।
Sr No.
1
बैंक का नाम
बैंक आफ बड़ौदा
पता
Dhansura, साबरकांठा
आई एफ एस सी कोड
BARB0DHANSU
खाता संख्या
01790100006699
श्री गुरु विरजानन्द गुरुकुल महाविद्यालय, करतारपुर
(SRI GURU VIRJANAND GURUKUL MAHAVIDYALYA , KARTARPUR)
संचालक- गुरु विरजानन्द स्मारक ट्रस्ट, करतारपुर -144801, जालन्धर
Sr No.
1
बैंक का नाम
भारतीय सैंट्रल बैंक
पता
Mandi Fantan Ganj, Jalandhar
आई एफ एस सी कोड
CBIN0280355
खाता संख्या
1192008831
आर्य समाज, सैक्टर 12, पंचकूला (ARYA SAMAJ, SECTOR 12, PANCHKULA)
Sr No.
1
बैंक का नाम
भारतीय सैंट्रल बैंक (Central Bank of India)
पता
सैक्टर 10, पंचकूला
आई एफ एस सी कोड
CBIN0282439
खाता संख्या
00000001124613090