क्या आर्य कोई भी मनुष्य बन सकता है?

 

 जैसे, कोई भी व्यक्ति डाक्टर, इंजीनियर व अध्यापक बन सकता है, वैसे ही कोई भी व्यक्ति आर्य बन सकता है। जैसे, किसी भी व्यक्ति का डाक्टर, इंजीनियर अथवा अध्यापक बनने के लिए, क्रमश: डाक्टर, इंजीनियर व अध्यापक की औलाद होना आवश्यक नहीं, आवश्यक है, तो, केवल संबन्धित ज्ञान को आत्मसात् करना। ठीक इसी तरह, आर्य बनने के लिए आवश्यक है, आर्यों के सिद्धान्तों को आत्मसात् करना।

<< पिछला | अगला >>