प्रश्न – क्या ज्ञान के बिना या अल्प ज्ञान से किए जाने वाले कर्मों का भी फल मिलता है?
उत्तर- जी हाँ, अज्ञान से किए गए कर्मों का भी फल ईश्वर द्वारा मिलता है, चाहे वे अच्छे हों या बुरे। क्योंकि, उन कर्मों से अन्यों को सुख-दुख तो प्राप्त होता है। उदाहरण के लिए किसी व्यक्ति ने भारतीय दण्ड संहिता अर्थात INDIAN PENAL CODE पढ़ी नहीं, वह अनपढ़ है, मूर्ख है और स्वार्थ लोभ आदि से प्रवृत्त होकर किसी अन्य के धन को चुरा लेता है। पुनः पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर यह कहे कि मैं तो संविधान को जानता नहीं, पढ़ा लिखा नहीं हूँ, मुझे पता नहीं था कि चोरी करने पर दण्ड मिलता है, जेल जाना पड़ता है। मैं अज्ञानी हूँ, मुझे छोड़ दिया जाए तो भी न्यायाधीश, पुलिस छोड़ेगी नहीं, अपितु उसे जेल में डाल देगी।
इसी प्रकार ईश्वर को न जानने वाला अज्ञानी व्यक्ति गलत कार्य करे, तो वह दोषी ही माना जाएगा और दण्ड का भागी होगा। जिस समाज में हम रह रहे हैं, उसके नियमों को जानना हमारा कर्तव्य है। वैसे ही जिस संसार साम्राज्य में हम रहे हैं, उसके नियम संविधान वेद को जानना हमारा कर्तव्य है। ‘हमें पता नहीं है’ यह कहकर हम बच नहीं सकते। जैसे अग्नि ज्ञानवान् को जलाती है, वैसे ही अज्ञानी बालक को भी हाथ डालने पर जलाएगी। बिजली ज्ञानी अज्ञानी दोंनों को झटका देगी। घातक विष वैज्ञानिक को भी मारेगा और मूर्ख गंवार को भी, इसलिए यह तर्क नहीं बनता कि मैं तो अज्ञानी हूँ, मुझे दण्ड नहीं मिलना चाहिए।
Leave A Comment