शंका ४ – यह क्यों ना माना जाए कि जिस प्रकार कई वस्तुएं सड़ने पर मादकता स्वयं आ जाती है वैसे ही पांच तत्वों के मिलने पर चेतनता स्वयं पैदा हो जाएगी?
उत्तर-ऐसा मानना ठीक नहीं, क्योंकि मदिराजनक प्रत्येक द्रव्य में मादकता पायी जाती है इसलिए उन द्रव्यों के मिलने पर मादकता शक्ति प्रकट हो जाती है, जबकि भूतों में चेतनता का सर्वथा अभाव है, तो फिर उनके संघात में चेतनता कैसे आ सकेगी? (सांख्य दर्शन ३//२२)
-डाक्टर धीरज कुमार आर्य
Leave A Comment