प्रश्न – वे कौन सी परिस्थितियाँ हैं, जिनमें झूठ बोलना पुण्य हो सकता है?
उत्तर- ऐसी कोई परिस्थिति नहीं है, जहाँ झूठ बोलना पुण्य हो सकता है। सर्वत्र अज्ञानता, विवशता, निर्बलता आदि कारण हो सकते हैं, जिससे व्यक्ति झूठ बोलने को बाधित होता है। अतः इन कारणों को हटाने का प्रयास करना चाहिए। तात्कालिक रूप से कोई झूठ के प्रयोग से दण्ड, परिहास, उपहास से बच सकता है, किन्तु फल बुरा ही होगा, क्योंकि झूठ, छल-कपट का फल हमेशा दुखदायी ही होता है।
Leave A Comment