प्रश्न – क्या वृक्ष, लता, गुल्म आदि योनियों में भी कर्म होते हैं?

उत्तर- वृक्षादि योनियों की स्थिति, गतिविधि आदि को देखकर अधिकांश यही संभावना लगती है कि इन योनियों में पशु, पक्षी, कीट, पतंग की तरह कर्म नहीं होते हैं। ये योनियाँ मात्र अपने भोगों को ही भोगती हैं।